Yogi government news: यूपी सरकार(up government) द्वारा इतिहास की किताब ‘भारतीय इतिहास के कुछ विषय द्वितीय’ से शासक और मुगल दरबार के चैप्टर (mughal darbar chapter)को हटा दिया है. इसके अलावा यह भी कहा गया कि 11 वीं की किताब से इस्लाम का उदय(islam ka uday), संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत पाठ हटाए गए हैं. अब खबर आ रही है कि इस्लाम का उदय भी छात्रों को नहीं पढ़ाया जाएगा. मुगलों का इतिहास भी.