अब मनमाना सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे होटल और रेस्टोरेंट, CCPA ने बदले कौन- कौन से नियम ?

अगर आप रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और आपके बिल में सर्विस चार्ज (Service Charges) जोड़कर भुगतान के लिए बोला जाता है, तो अब ऐसा नहीं होगा… दरअसल, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (Central Consumer Protection Authority) ने सर्विस चार्ज को लेकर नई गाइडलाइन बना दी है….. जिसके बाद कोई होटल या रेस्टोरेंट मनमाना सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएगा.