Indo China Face Off in Tawang: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में 300 चीनी सैनिकों (China) की घुसपैठ को नाकाम करने में भारतीय सेना (Indian Army) कामयाब रही थी तो इस काम को अंजाम देने में सेना के उन कम घातक हथियारों (Non Lethal Weapons) का खासा योगदान रहा, जो गलवान की घटना के बाद India China LAC पर तैनात भारतीय सैनिकों को दिये गए हैं। 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के साथ हुई हिंसक मुठभेड़ बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। ये एक ऐसी घटना थी, जहां चीनी सैनिकों ने कंटीले तारों वाली लाठियां और इलेक्ट्रिक बैटन का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद वज्र और त्रिशूल नाम के इन हथियारों से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात सैनिकों को लैस किया जाने की खबर आई और अब तवांग की घटना से उसकी पुष्टि भी हो गई है।
