India China Face Off: भारतीय सेना के वज्र और त्रिशूल, जिनके आगे 300 चीनी सैनिक हो गए घुसपैठ में नाकाम 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय चौकी को हटाने के इरादे से घुस आए 300 चीनी सैनिकों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एलएसी पर भारतीय सैनिक, उनका स्वागत इतनी धूमधाम से करने वाले हैं। तभी तो जब पीएलए के सैनिक आए तो उनका सामना हाथों वज्र और त्रिशूल लिए खड़े भारतीय जवानों से हुआ…और फिर जो कुछ भी हुआ, उसके ड्रैगन को ऐसी चोट पहुंचाई कि

उसकी हालत- सहा भी ना जाए और कुछ कहा भी जाये वाली हो गई है। नमस्कार, जनसत्ता में आपका स्वागत है और हमारी इस खास पेशकश में हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं सेना के उन नॉन लीथल हथियारों से जिन्होंने तवांग में चीनी सैनिकों को हड्डी तोड़ जवाब देने में अहम भूमिका निभाई है। 

और पढ़ें