Noida Engineer Death Ground Report: 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का पूरा सच

इस घटना के बाद बड़ा एक्शन हुआ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के CEO एम. लोकेश को हटा दिया और SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की, जिसकी रिपोर्ट 5 दिनों में CM को सौंपी जाएगी। पहले ही एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया गया था और बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज हुई।यह हादसा नोएडा में निर्माण साइटों की लापरवाही, खराब रोड सेफ्टी और इमरजेंसी रिस्पॉन्स की कमियों को उजागर कर रहा है।

Noida Engineer Death News: नोएडा के सेक्टर 150 में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत (noida engineer death news) ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। शुक्रवार रात (16-17 जनवरी 2026) घने कोहरे के बीच युवराज गुरुग्राम से घर (टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी) लौट रहे थे। उनकी कार (मारुति ग्रैंड विटारा) एक निर्माणाधीन साइट पर खुले पानी से भरे गहरे गड्ढे (लगभग 40-70 फीट गहरा)

में जा गिरी।युवराज ने तुरंत अपने पिता को फोन किया और मदद की गुहार लगाई—”पापा, प्लीज बचाओ, मैं नहीं मरना चाहता”—लेकिन ठंडे पानी में करीब 2 घंटे तक संघर्ष करने के बाद उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें