नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai ने रचाई शादी, क्रिकेट से कैसे जुड़े हैं उनके पति असर मलिक ?

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने शादी कर ली है. मलाला यूसुफजई और उनके पार्टनर असर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी. लड़कियों की शिक्षा की पक्षधर मलाला और असर का निकाह समारोह ब्रिटेन के बर्मिंघम के घर पर हुआ…चलिए आपको बताते हैं मलाला के पति कौन हैं और क्यों खास हैं ?