किसी की हिम्मत नहीं कि यूपी में एक टुकड़ा गोमांस भी निर्यात कर ले: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में ये पहली सरकार है जिसने अवैध बूचड़खाने बंद करवाए हैं। यूपी में न तो गोहत्या है और न ही गोमांस निर्यात होता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि गाय से क्रूरता से पेश आने वालों की जगह भी जेल में होगी। योगी आदित्यनाथ विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सरकार ने राज्य में गौ चर भूमि को चिन्हित करने के

लिये भू माफिया रोधी कार्यदल का गठन किया है।

और पढ़ें