No Confidence Motion: संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर (Manipur) हिंसा को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ है… विपक्ष इसे लेकर अड़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर के मुद्दे पर सदन में बोलें… इस मांग को लेकर वो लगातार सदन का बहिष्कार करता आ रहा है… उनकी मांग है कि संसद में रूल नंबर 267 के तहत मणिपुर पर बहस हो… जबकि सरकार 176 पर बहस करना चाहता है…
