जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर इतना भरोसा की वह उन्हें प्रधानमंत्री के कुर्सी के काबिल बता रहे हैं….जबकि उनकी खुद की सीएम की कुर्सी बीजेपी के भरोसे है… जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि….नीतीश कुमार की असली कुर्सी तो दिल्ली में है…. जल्द आरजेडी और कांग्रेस अलग हो जाएगें… और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगें….Nitish Kumar will claim for Prime Minister’s chair, says JDU MLA Gopal Mandal