Karpoori Thakur जन्म शताब्दी के मौके पर बोले Nitish Kumar, BJP कसा जोरदार तंज!

Karpoori Thakur birth centenary: पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी जी को भारत रत्न का सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। इसके लिए लंबे समय से जदयू और सोशलिस्ट विचारधारा के दल इसकी मांग कर रहे थे।