Nitish Kumar On Population: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(cm nitish kumar) ने महिलाओं को लेकर विधानसभा(bihar vidhansabha) में अपनी बाते रखीं। उन्होंने विधानसभा(nitish kumar bihar vidhan sabha) के अंदर महिलाओं की पढ़ाई को लेकर जिस तरह से समझाने की कोशिश की, उसपर विधानसभा(bihar politics) के अंदर भी विधायक काफी असहज दिखे।