Nitish Kumar on Reservation: लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) से पहले बिहार सरकार(bihar sarkar) ने अपना तुरुप का इक्का चल दिया है… पहले राज्य में जातीय जनगणना(jatiye janganana) करा कर सबको चौंका दिया और बीजेपी(bjp) के हिंदुत्व वाली पॉलिटिक्स को चोट पहुंचाने की कोशिश की है… इस दौरान जब विधानसभा में जातीय जनगणना की रिपोर्ट रखी जा रही थी… तो सीएम नीतीश ने राज्य में जातीय आरक्षण(nitish kumar reservation) की लिमिट 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का ऐलान कर दिया…इसके अलावा, 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मिलेगा… बिहार में अब आरक्षण लिमिट 75 फीसदी होने जा रही है… नीतीश सरकार 9 नवंबर को विधानसभा(bihar vidhan sabha) में आरक्षण बढ़ाए जाने का बिल लेकर आएगी… रिजर्वेशन का लाभ सरकारी नौकरी और शिक्षा में मिलेगा…