बिहार में शराब से 30 की मौत, विधानसभा में सवाल पर भड़के Nitish Kumar, कहा- चुप हो जाओ

बिहार में इन दिनों शराब बंदी को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है… आज विधानसभा जब इस पर सवाल उठा तो नीतीश कुमार गुस्से में चिखने लगें… उन्होंने कहा कि ये गलत है… ये फैसला सबके सहमति से हुआ था… उस समय बीजेपी गठबंधन की सरकार और अब सवाल उठाना गलत है…