World Population Day: जब—जब तेजी से बढ़ती जनसंख्या की बात होती है, भाजपा जनसंख्या नियंत्रण बिल (Population Control Bill ) की चर्चा छेड़ देती है। दो साल पहले (Parliament) के मानसून सत्र (Mansoon Session) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) और समान नागरिक संहिता (Comman Civil Code) पर प्राइवेट मेंबर बिल (Private Member Bill) पेश किया… राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) और किरोड़ीलाल मीणा (Kirorilal Meena), तो लोकसभा में गोरखपुर (Gorakhpur) से सांसद (MP) रविकिशन (Ravi Kishan) ये बिल सदन के पटल पर रखा…मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि खुद बीजेपी के 96 सांसदों के 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं। खुद रवि किशन की 4 संतानें हैं। उधर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सबसे मुखर प्रदेश यूपी (UP) के आधे से ज्यादा विधायकों के दो से ज्यादा बच्चे हैं, यहां तक की भाजपा के विधायकों (MLA) में भी आधे से ज्यादा दो बच्चों की सीमा को पार कर चुके हैं…ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बना तो ऐसे नेताओं का क्या होगा…
