एक देश है यमन जहां भारत की नर्स को फांसी की सजा हुई है… नर्स का नाम है निमिषा प्रिया जो केरल की रहने वाली हैं…पेशे से नर्स हैं…हर किसी मिडिल क्लास की तरह उसने भी बेहतर करियर की तलाश में भारत से मीलों दूर…यमन देश का रुख किया… लेकिन उन्हें भी नहीं पता था उनके सपनों का वो देश… एक दिन उन्हें फांसी की सजा सुना देगा…पूरा मामला क्या है सबकुछ बताएंगे यहां.