नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर पिछले करीब दो महीने से दिल्ली के कुछ बॉर्डर बंद पड़े थे..जिसकी वजह से रोजाना हजारों राहगीरों को परेशानी होती थी…. मगर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अच्छी बात ये है कि…. राजधानी से जुड़े दो बड़े रास्तों को खोल दिया गया है….. आज सुबह एनएच-24 को खोल दिया गया…..दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एनएच-24 खोल दिया गया है… जिससे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल हो गया है…. इससे पहले बुधवार की शाम को चिल्ला बॉर्डर खोला गया था….#KisanAndolan #KisanRally #FarmLaws
