दिल्ली प्रदूषण: NGT ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार; 4 राज्यों के पर्यावरण सचिवों को किया तलब

नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि की NGT ने शुक्रवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी को बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। इसके अलावा ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण में वृद्धि के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के पर्यावरण सचिव को तलब किया है और सभी चार राज्यों के पर्यावरण सचिवों से कृषि अवशेषों को जलाने और प्रदूषण नियंत्रण पर 8

नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण के बिगड़े हालात पर पूछा कि क्या आपने लोगों को इस बार में चेतावनी जारी की है, क्या आपने बच्चों को स्कूल जाने से रोकने के लिए कुछ किया है? इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण को लेकर उसने गुरुवार को दो मीटिंग की। NGT ने कहा कि आप 20 मीटिंग कर लीजिए, लेकिन उससे क्या फर्क पड़ेगा? आप कोई एक काम बताइए जो आपने प्रदूषण को कम करने के लिए किया हो। NGT ने कहा कि लोगों को साफ हवा में सांस लेने का अधिकार है। दरअसल दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और दिल्ली घने कोहरे की चादर से घिरी हुई है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।

और पढ़ें