Newsclick Raid: Delhi Police की कार्रवाई में की जा रही छापेमारी Manoj Jha ने लगाए तानशाही के आरोप

Delhi Police Raid On Newsclick चीन से फंडिंग मिलने के कथित आरोपों के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) के परिसरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी न्यूज पोर्टल से जुड़े कई पत्रकारों के परिसरों पर भी की गई है। न्यूजक्लिक पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

#NewsClick #NewsClickControversy #ManojJha #DelhiPolice #NewsClickRaid #AbhisarSharma

और पढ़ें