2025 का आगाज हुआ…नए साल के जश्न में पूरी दुनिया डूबी रही…दुनिया भर से जश्न की तस्वीरें आपकी स्क्रीन पर हैं… भारत में शिमला,कुल्लू मनाली, नैनीताल, गुलमर्ग जैसी प्राइम लोकेशन पर खूब भीड़ जमी रही…कही बर्फ के आनंद के साथ नए साल को यादगार बनाया गया… नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक नाचते गाते रहे सभी सैलानी…शिमला, कुल्लू मनाली, नैनीताल, गुलमर्ग से तो सुबह सुबह उगते सूरज की तस्वीरें आईं…और इस पल का हर कोई गवाह बना…इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी पटाखें जलाकर…गानों में थिरककर लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया…सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पूरे देश में नया साल मनाया गया…