केंद्र सरकार ने नई एजुकेशन पॉलिसी (Education Policy 2020) को मंजूरी दे दी है। करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर Higher Education तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे बच्चों पर बोर्ड परीक्षा का बोझ कम किया जाएगा। साथ ही, 2030 तक प्री-प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक 100 फीसदी और उच्च शिक्षा में 50 फीसदी प्रवेश दर हासिल करने की बात कही गई है। इसके अलावा एजुकेशन पर सरकारी खर्च 4.43% से बढ़ाकर जीडीपी का 6% तक करने का लक्ष्य है। इस रिपोर्ट में हम पूरी एजुकेशन पॉलिसी को महज 15 पॉइंट्स में समझते हैं।