Delhi Railway stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात जो हुआ, वह सिर्फ एक हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही और कुप्रबंधन का नतीजा था। भगदड़ में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 5 मासूम बच्चे भी शामिल थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि 15 पीड़ितों की मौत दम घुटने (ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया) से हुई, दो अन्य की मौत भीतरी चोटों के कारण रक्तस्राव (हेमरेजिक शॉक) से हुई और एक यात्री की जान सिर पर गंभीर चोट लगने से गई।