Nepal Protest:नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है क्योंकि Gen Z के गुट इस बात पर बंट गए हैं कि सत्ता की अस्थायी बागडोर किसके हाथ में होनी चाहिए। यानी विवाद इस बात को लेकर है कि देश का अंतरिम प्रधानमंत्री कौन होगा। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने कहा है कि मौजूदा संकट का कोई भी समाधान संविधान के तहत ही निकाला जाना चाहिए। Gen Z प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी। खबरों के मुताबिक, सेना मुख्यालय के बाहर Gen Z के दो गुटों में हाथापाई हो गई और इसमें कई लोग घायल हो गए।