NEET Paper Leak 2024: NEET पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak) में समस्तीपुर के कथित आरोपी सिकंदर यादवेंदु (Sikandar Yadvendu) का नाम जुड़ा है। जिसके बाद उनके परिवार वालों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके भतीजे ने कहा कि अखबार में देखा कि चाचा पैरवी करवा कर परीक्षा पास करवा देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अगर ऐसा होता तो हमारे परिवार में सभी पढ़े लिखे हैं सबको नौकरी लगवा देते। वहीं इस मामले में उनकी भाभी ने कहा कि कोई दुश्मनी से फंसा दिया है, अगर ऐसा होता तो नौकरी लगा कर मेरे बेटे का सब दुख खत्म कर देते।
