NEET UG 2024: पेपर लीक मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन छात्रों ने हमसे बात की और कहा कि नीट या नेट परीक्षाओं की तरह कईं ऐसे सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं है जिनपर पूरी तरह से NTA का नियंत्रण है. जिस हिसाब से परीक्षाओं में धांदलियां सामने आ रही हैं, विपक्ष भी इसपर आक्रामक होकर बोल रहा है. RJD के Manoj Jha से लेकर Rahul Gandhi तक हर कोई इस मुद्दे की चर्चा कर रहा है. जब हमने NET 2024 के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में जाने की कोशिश की तब Kadambari और Parneet Kaur जिन्होंने इस बार परीक्षा दिया था, बताया कि छात्रों के पैसो का नुक्सान हो रहा है, सिस्टम की खामियों को छिपाने के लिए NTA ने इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोला है. सुनिए इन परीक्षार्थियों ने हमसे क्या कहा….
परीक्षा लीक पर सुनिए छात्रों की समस्या | UGC-NET