NEET UG 2024 Result Declared: SC के आदेश के बाद NTA ने जारी किया NEET UG का रिजल्ट

NEET Result 2024: नीट यूजी विवाद (neet result controversy) पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश अब एनटीए (nta) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी के मुताबिक रिजल्ट (neet ug result) ऑनलाइन जारी कर दिया है.. बता दें कि 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी एग्जाम (neet ug exam) का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है. इसे

चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट अपलोड करने के लिए SC ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी.

और पढ़ें