NEET Paper Leak: 24 लाख से ज्यादा छात्रों वाली प्रवेश परीक्षा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई (cbi) कर रही है। इन सबके बीच पटना एम्स (patna aiims) के चार डॉक्टर गुरुवार को सीबीआई (cbi) गिरफ्त लिए गए। इन पर सॉल्वर के तौर पर काम करने का आरोप है। आइये जानते हैं नीट यूजी (neet ug 2024) मामले में अब तक सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में क्या-क्या हुआ…क्या है सुप्रीम कोर्ट के तीन सवाल? | Supreme court on neet