NEET Paper Leak 2024: आरजेडी (rjd) नेता मनोज झा (manoj jha) ने कहा कि नीट पेपर लीक (neet paper leak) मामले में केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने (manoj jha) कहा कि नीट पेपर लीक (neet paper leak) मामले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) लगातार अपने बयान बदल रहें है और नीट पेपर (neet paper) देने वाले 25 से 30 लाख छात्रों के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने (manoj jha) कहा कि बिहार में गेस्ट हाऊस जुड़ी एक आधारहिन कहानी घड़ी गई, उन्होंने कहा कि अगर इस कहानी में कोई भी सच्चाई है तो केंद्र सरकार अपनी सभी एजेंसियों को इसकी जांच में लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करें। NEET Paper Leak | NEET Scam