NEET Paper Leak 2024: NEET मामले (neet controversy) में सरकार घिरती नज़र आ रही है। इस पर बोलते हुए जेडीएस (jds) के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (hd deve gowda) ने एनईईटी पेपर (neet 2024) मामले में सरकार का बचाव किया है। उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि जब तक जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कहा जा सकता।