NEET 2024 Scam: नीट-यूजी 2024 परिणाम (neet ug 2024 results) पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. मामले (neet scam) में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने एक्शन लेते हुए ग्रेस मार्क्स (grace marks in neet) वाले स्टूडेंट को दोबारा परीक्षा (neet exam) में बैठने का आदेश दिया. कोर्ट (supreme court) ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए (nta) से जवाब मांगा है. वहीं कांग्रेस (congress) ने इस संबंध में सरकार और एनटीए के सामने 5 मांगें रखी हैं. सुनिए क्या बोले पवन खेड़ा (pawan khera)