NEET Exam SCAM: Paper Leak- Berozgari पर Bihar के छात्रों में आक्रोश, Reservation पर बोले क्या युवा?

NEET SCAM 2024: नीट घोटाले की आंच अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव तक भी पहुंचती दिख रही है। नीट घोटाले में तेजस्वी यादव के जिस पीए प्रीतम यादव पर आरोपियों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में कमरा उपलब्ध कराने का नाम सामने आ रहा है, वह तेजस्वी के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल है। राजद ने इस पूरे मामले को झूठ बताया है।

पार्टी ने कहा है कि यह तेजस्वी यादव की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। अब इसके बाद नीट घोटाले से लेकर कुछ समय पहले भारतियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (rjd) के तेजश्वी यादव को अपने अभियान में इस मुद्दे को उजागर करने के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसके दौरान उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था। राजद राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई। भागलपुर में युवाओं ने भी बेरोज़गारी पर ज़ोर देते हुए कहा की बिहार को स्पेशल स्टेटस इसलिए भी मिलना चाहिए क्योंकि यहां अतिपिछड़ापण है जिस वजह से बिहार में ज़्यादातर युवा शिक्षित बेरोज़गार है, देखिये क्या बोले भागलपुर के Muslim Minority College के ये छात्र!

.
.

और पढ़ें