NDLS Stampede: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई, की वजह कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म में हुआ बदलाव था। रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिव गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12560) के प्रस्थान के बाद अचानक स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई, जिससे फुटओवर ब्रिज (FOB) नंबर 2 और 3 पूरी तरह से जाम हो गए। इसी दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए पहले प्लेटफॉर्म 12 की घोषणा हुई, लेकिन बाद में इसे प्लेटफॉर्म 16 से चलाने की सूचना दी गई। इसी अफरातफरी के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई यात्री कुचल गए और 18 की जान चली गई।