Opposition Meeting: CM Himanta Biswa ने ट्विटर बायो में डाला ‘BHARAT’, क्या बोली बृंदा कराट?| NDA

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को अपने ट्विटर बायो में ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ कर लिया. सीएम सरमा ने INDIA की जगह ‘भारत के लिए भाजपा’ वाक्यांश का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के

लिए काम करना जारी रखेंगे.’ अब इसपर जमकर राजनीती हो रही है, सुनिए बृंदा कराट का क्या कहना है…

और पढ़ें