Maharashtra News: कांग्रेस (congress) के नेता प्रतिपक्ष (विधानसभा) विजय वडेट्टीवार (vijay wadettiwar) और शिवसेना (यूबीटी) (shivsena ubt) सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर चुनाव से पहले अपने महागठबंधन में ‘गैंगस्टरों और खलनायकों की भर्ती’ करने का आरोप लगाया. वडेट्टीवार (vijay wadettiwar latest speech) ने शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) (congress party) की सत्तारूढ़ तिकड़ी का जिक्र करते हुए कहा, “चुनाव से पहले महागठबंधन में गुंडों की भर्ती! सत्ता में मौजूद सभी तीन दलों के बीच अपने-अपने गिरोह को मजबूत करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है.” एमवीए ब्लॉक के राउत (sanjay raut) ने कहा,“महाराष्ट्र में गैंगस्टरों का शासन जारी है, सत्तारूढ़ दल के विधायक पुलिस स्टेशन के अंदर गोलीबारी करते हैं. गैंगस्टर इतने ताकतवर क्यों हो गए? इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है.”