नई पार्टी नहीं बनाएंगे सिद्धू; किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार

बीजेपी छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी नई पार्टी ‘आवाज़-ए-पंजाब’ को लेकर मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है। बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर सिद्धू ने बताया कि वह सिर्फ फोरम तक सीमित रहेंगे और चुनावों तक कोई नई पार्टी नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नई पार्टी खड़ी करने में 2-3 साल का वक्त लगता है। सिद्धू ने कहा कि किसी के साथ भी गठबंधन के लिए तैयार हैं, जो

भी पार्टी पंजाब की बेहतरी के लिए आगे आएगी वह उसका साथ देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी बनाकर वह बादल-कैप्टन की वोट नहीं बटोरेंगे। वह सिर्फ ‘आवाज़-ए-पंजाब’ मोर्चे तक सीमित रहेंगे। आपको बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने 19 जुलाई को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सिद्धू ने बीजेपी से इस्तीफे दे दिया। जिसके बाद से ही सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरें तेज़ हो गई थी। लेकिन ‘आप’ में उनके रोल को लेकर एक मत नहीं बन सका।

और पढ़ें