नवजोत सिंह सिद्धू को छोड़ना पड़ेगा ‘द कपिल शर्मा शो’; महाधिवक्ता ने बताया असंवैधानिक

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो छोड़ना पड़ेगा। दरअसल सिद्धू के द कपिल शर्मा शो में काम करने को लेकर पंजाब में काफी दिनों से विवाद हो रहा था। सिद्धू खुद इस शो को छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे। लेकिन पंजाब के महाधिवक्ता ने 23 मार्च को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का कपिल शर्मा के शो में

काम करना असंवैधानिक है। वहीं शो में काम करने को लेकर हो रहे विवाद पर सिद्धू ने कहा था- “क्या मुझे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की तरह बसें चलवानी चाहिए या मुझे करप्शन करनी चाहिए? अगर मैं महीने में चार दिन शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम करता हूं तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?” वहीं सिद्धू के द कपिल शर्मा शो में काम करने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था- “अगर कानूनी एवं संवैधानिक प्रावधान इजाजत देते हैं तो नवजोत सिंह सिद्धू के टेलीविजन पर काम करने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अटॉनी जनरल का सुझाव इसके खिलाफ है। लेकिन हितों के टकराव की स्थिति में वह सिद्धू का संस्कृति विभाग बदल सकते हैं।” आपको बता दें कि सिद्धू कई सालों से कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से जुड़े हैं। वहीं पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद उन पर शो छोड़ने का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

और पढ़ें