Navjot Singh Siddhu on Excise Policy: नवजोत सिद्धू ने कहा कि एक्साइज पालिसी 200 या 300 करोड़़ की नहीं, बल्कि चार हजार करोड़ की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनावों के वक्त केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनी, तो पंजाब में 5000 करोड़ की आय बढ़ाई जाएगी। रेते से 20 हजार करोड़ की आय करके खजाना भरने तक की बातें कही गई थीं। लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है। केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए।