पूर्व आईपीएस का दावा- इशरत जहां केस में नरेंद्र मोदी से भी हुई थी गुपचुप पूछताछ

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में आरोपी और पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा का कहना है कि इशरत जहां एनकाउंटर मामले में नरेंद्र मोदी से भी पूछताछ हुई थी, उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वंजारा ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में बताया कि ‘उस वक्त के सीएम और मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि यह बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं

है।’ वंजारा ने ये भी बताया कि ‘जांच टीम का उद्देश्य था कि, मोदी को आरोपी बनाया जाए….और इसीलिए चार्जशीट की पूरी कहानी बनायी गई।’

और पढ़ें