Election 2024: ‘आएगा तो मोदी ही..’ इसे कॉन्फिडेंस कहें या ओवर कॉन्फिडेंस? | SDR EP 14

Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Election) से पहले एक चीज काफी कॉमन दिख रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार कह रहे हैं कि वे तीसरी बार भी सत्ता में आने वाले हैं। (Modi Returns) शायद ही कोई ऐसा मौका होगा जब मोदी ने यह ना बोला हो कि मैं एक बार फिर शपथ लेने वाला हूं। मैं फिर प्रधानमंत्री(pm modi) बनने जा रहा हूं।

लेकिन सवाल ये उठता है ये पीएम मोदी(narendra modi) का कॉन्फिडेंस है या ओवर कॉन्फिडेंस। इसी अंदाज का विश्लेषण करने के लिए हमने आज का ये यह शुद्ध देसी राजनीति (Shudh Desi Rajneeti) का एपिसोड बनाया है।

और पढ़ें