NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के 1 जुलाई को शिंदे सरकार के साथ जाने और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पार्टी और महाविकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. एनसीपी में दो फाड़ के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने अपना रुख साफ कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बयान से उनका आगे का प्लान पता चलता है. मंगलवार (4 जुलाई) को मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि शिवसेना (यूबीटी) महाविकास आघाड़ी में शामिल रहेगी. पार्टी नेता अनंत गीते ने बताया कि उद्धव ठाकरे पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे.