जम्मू-कश्मीर: नगरोटा और सांबा में सेना पर आतंकी हमला; 2 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार सुबह आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों और सेना के बीच हुई फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक, तीन से चार आतंकी आर्मी ऑफिसर्स की मेस में घुसे और उन्होंने ग्रेनेड से सेना की टुकड़ी पर हमला किया। इसी के साथ सांबा सेक्टर में भी आतंकियों ने

सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। वहां भी सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। जिसमें कि दो आतंकी मारे गए हैं। नगरोटा में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ये हमला उसके तीन दिन बाद हुआ जब पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए बातचीत करने के लिए भारत का दरवाज़ा खटखटाया। वहीं 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे जिनमें से एक जवान के शव के साथ बर्बरता की गई थी। सेना का कहना है कि जांच में यह सामने आया है कि शव के साथ की गई बर्बरता में पाकिस्तान का हाथ है। पिछले 2 हफ्तों में यह इस तरह का सातवां हमला है।

और पढ़ें