Nagpur Violence : VHP- Bajrang Dal के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट ने 2 घंटे में कर दिया था रिहा !

Nagpur Danga : नागपुर में औरंगज़ेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद ने शहर को जलती चिंगारी में बदल दिया। बीते कुछ दिनों से नागपुर के भालदारपुरा इलाके समेत कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है। अब तक 69 लोगों की गिरफ्तारी** हो चुकी है, लेकिन पुलिस के मुताबिक हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार है। बीते मंगलवार को पुलिस ने शहर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और हिंसा भड़काने वाली

140 से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो हटाए। नागपुर में हुए दंगों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी। एबीपी माझा को दिए एक इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा, “1992 के बाद पहली बार नागपुर में ऐसी स्थिति बनी है। नागपुर की सांस्कृतिक विरासत के चलते हालात जल्दी काबू में आ गए, लेकिन जो हुआ, वह गलत था।”

नागपुर में हिंसा औरंगजेब की मजार से जुड़े विवाद के चलते भड़की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को भी जन्म दिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि “कुछ मुट्ठीभर लोग इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं, जो शहर की छवि खराब करते हैं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते हैं।”

और पढ़ें