Nagpur Hit and Run Case: Sanjay Raut का बड़ा आरोप, कहा Chandrashekhar Bawankule के ऑडी से बीफ कटलेट का बिल मिला!

Nagpur Hit and Run Case: नागपुर सड़क हादसे (Nagpur Car Accident) को लेकर महाराष्ट्र में सियासत जारी है. इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे (Chandrashekhar Bawankule Son) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “ऑडी कार से बीफ कटलेट का बिल मिला है, जो गाड़ी महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे

(Chandrashekhar Bawankule Son) की है. बीफ खाने वाले ही हिंदुत्व की बात करते हैं.” संजय राउत (Sanjay Raut) ने यह भी कहा कि “देवेंद्र फडणवीस घटिया गृहमंत्री हैं, इतना घटिया गृहमंत्री इतिहास में कभी नहीं मिला.”

और पढ़ें