नागालैंड विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव ड्यूटी में शामिल किए गए मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और दूसरे लोगों के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट डालने का काम मंगलवार को कोहिमा में शुरू हुआ। मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केंद्रों में पुलिसकर्मियों के लिए कोहिमा में एसपी कार्यालय, ई/कॉय 10 वीं (आईआर) जादिमा के लिए खुजामा टीबी अस्पताल में इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा जिन सेवाओं से
जुड़े लोग कोहिमा के पुलिस मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं उनमें डीईएफ, होमगार्ड्स, फायर एंड इमरजेंसी सर्विस, सी/कॉय 13 (आईआर) यजंग और एनएपी रेंजर्स, छठी एनएपी तिजित शामिल हैं. चुनाव ड्यूटी के लिए मांगे गए सरकारी ड्राइवरों के लिए सुविधा केंद्र डीबी के कोर्ट, डीसी कार्यालय कोहिमा में बनाए गए हैं. वहीं 10वीं आईआरबी कर्मियों के लिए 10वीं आईआरबी कैंप जदिमा में और चौथी एनएपी के लिए चौथे एनएपी कैंप थिजामा व्यवस्था की गई है.
… और पढ़ें