मेघालय और नागालैंड (Meghalaya and Nagaland) में सोमवार(monday) यानी आज 27 फरवरी को मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें(vidhan sabha seats) हैं। लेकिन चुनाव दोनों राज्यों में 59-59 सीटों पर ही हो रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि मेघालय(meghalaya) में एक उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट(vidhan sabha) पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। जबकि नागालैंड में 1 सीट बीजेपी(bjp) निर्विरोध जीत गई है।