गुजरात के जूनागढ़ और आसपास के क्षेत्र में सोमवार यानी 21 जून की रात आसमान में चमकदार रोशनी की रहस्यमय पंक्तियों को देखा गया…. जिससे अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (यूएफओ) यानी उड़न तश्तरी होने की अटकलें शुरू हो गईं है… हालांकि, गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (गुजकॉस्ट) के सलाहकार नरोत्तम साहू ने यूएफओ (UFO) होने की अटकलों को खारिज कर दिया है।
