Myanmar Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था…इस भूकंप के आए करीब 60 घंटे का ज्यादा समय हो गया है…लेकिन बचाव कार्य अब भी जारी है… करीब 60 घंटे बाद मलबे से चार और लोगों को निकाला गया है…अधिकारियों के हवाले से बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक… म्यांमार के सागाइंग इलाके में एक स्कूल की ढही इमारत से चार लोगों को बचाया गया है… और एक शव बरामद किया गया है… इस भूकंप की वजह से म्यांमार में लगभग 1700 लोगों की मौत हुई है… और 3,400 लोग घायल बताए जा रहे हैं…म्यांमार में आए भूकंप के झटके उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस किए गए थे… थाईलैंड में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 18 बताई जा रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अब तक वहां क्या हुआ है…