मंगलवार को मिजोरम से लगी भारत की सीमा पर एक प्रमुख विद्रोही शिविर पर म्यांमार सेना ने बमबारी की। एयर स्ट्राइक (Air Strike) के चलते शिविर के करीब राज्य के चम्फाई जिले के इलाकों में भय और दहशत फैल गई है। एयर स्ट्राइक के दौरान कम से कम एक गोला भारत की ओर गिरा।