Mizoram में Myanmar की Air Strike से दहशत का माहौल, ट्रक क्षतिग्रस्त, Joshimath Live Updates

भारत (India) के मिजोरम (Mizoram) से सटी सीमा पर म्यांमार सेना (Myanmar Army) ने विद्रोही-संगठनों के कैंप पर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में म्यांमार के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। मंगलवार को मिजोरम से लगी भारत की सीमा पर एक प्रमुख विद्रोही शिविर पर म्यांमार सेना ने बमबारी की। एयर स्ट्राइक (Air Strike) के चलते शिविर के करीब राज्य के चम्फाई

जिले के इलाकों में भय और दहशत फैल गई है। एयर स्ट्राइक के दौरान कम से कम एक गोला भारत की ओर गिरा।

और पढ़ें