Muzaffarnagar school news: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल(delhi government school) में छात्रों के सामने “हमारे दीन के नहीं हैं” जैसी धार्मिक रूप से संवेदनशील भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप के बाद महिला शिक्षक जांच के दायरे में हैं। कौसर जैसे माता-पिता ने छात्रों के बीच संभावित विभाजन पर चिंता व्यक्त की और अनियंत्रित व्यवहार की आशंका जताई। ऐसी ही घटनाओं( ,muzaffarnagar school video, ) के लिए एक मिसाल कायम हो सकती है। कौसर ने शिक्षकों( ,muzaffarnagar teacher video ) को इस तरह के विषयों पर चर्चा करने से परहेज करने के महत्व पर जोर दिया। डीसीपी शाहदरा रोहित मीना(dcp rohit meena) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि किशोर कल्याण अधिकारी और परामर्शदाता इसमें शामिल छात्रों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।