हाई अलर्ट पर नेवी, नेवल बेस के पास देखे गए संदिग्ध हथियारबंद

मुंबई के उरन इलाके में कुछ हथियारबंद लोगों को देखे जाने के बाद से ही नेवी और तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया गया है। इन लोगों को दो स्कूली बच्चों ने सुबह स्कूल जाते वक्त देखा। बच्चों ने बताया कि उन्होंने पांच संदिग्ध लोगों को काले रंग की यूनिफार्म पहने और कंधे पर बड़े-बड़े हथियार लाद रखे नेवी बेस के पास देखा था। छात्रों ने इसकी सूचना पहले प्रिंसीपल

को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूत्रों के मुताबिक, छात्रों ने बताया कि वे लोग जो बात कर रहे थे उसमें से वे ‘ओएनजीसी’ और ‘स्कूल’ शब्द ही सुन सके। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। नवी मुंबई के पुलिस कमीश्नर ने बताया कि स्कूली बच्चों से पूछताछ की जा रही है। अलर्ट घोषित करने की दो वजहें थी, पहली ये कि बच्चों ने जहां उन संदिग्ध लोगों को देखा उसके पास गोला बारूद का डिपो है, और दूसरी ये कि आईएनएस अभिमन्यु भी उस स्थान से करीब है। इसके अलावा यह जगह जवाहर लाल नेहरू पोर्ट और भाबा अटॉमिक रिसर्च सेंटर के भी पास है। उरान मुंबई से 50 किमी की दूरी पर है, जहां 2008 में हुए आतंकी हमले में समुद्र के रास्ते से आए 10 आतंकियों ने 166 लोगों को मारा था।

और पढ़ें