Mumbai Boat Capsize Story: फेरी हादसे में गई दीपचंद वाघचौरे की जान, परिवार और दोस्तों पर गहरा सदमा!

Mumbai Boat Accident: मुंबई में हुए फेरी हादसे (Mumbai Ferry Hadsa) में दीपचंद वाघचौरे की मौत से उनके परिवार और दोस्तों पर गहरा सदमा लगा है। 42 वर्षीय दीपचंद अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। हादसा तब हुआ जब एक भारतीय नौसेना की स्पीडबोट, ट्रायल के दौरान नियंत्रण खो बैठी और फेरी से टकरा (Mumbai Ferry Accident) गई।