Mumbai Boat Accident Know All Updates: मरने से पहले ही अपने मरने की जानकारी होना और आंखों के सामने पूरी जिंदगी को पल भर में गुजरते देखना आसान है क्या? नाव हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले चालकों ने जो बताया है वह दिल को चीर रहा है। देखिये इस वीडियो में वो पल जिस वक्त हुआ ये हादसा…16 लोगों को बचाया और उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया तक सुरक्षित पहुंचाया। बचाए गए लोगों को पुलिस चौकी ले जाया गया। गोठेकर ने कहा, ‘‘अपने करियर में मैंने ऐसी घटना कभी नहीं देखी।’’ सूत्रों के अनुसार, नौका की क्षमता 80 यात्रियों की थी और यह घटना से लगभग 45 मिनट पहले यह गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप के लिए रवाना हुई थी। हादसा जवाहर द्वीप के पास हुआ। इस हादसे में 99 लोगों का बचा लिया गया मगर 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिस तरह से यह हादसा हुआ और इसका आखिरी मंजर दिल तोड़ने वाला है।